Weathering in Hindi (अपक्षयण, अपक्षय)

Submitted by admin on Thu, 04/22/2010 - 11:57

अपक्षय, अपक्षयणः
वायुमंडलीय कारकों द्वारा भू-पृष्ठ पर या उसके निकट शैलों में उत्पन्न समस्त भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन जिसके फलस्वरूप शैलों का लगभग पूर्ण विघटन तथा अपघटन हो जाता है।

अन्य स्रोतों से
शैल का स्वस्थाने विघटन एवं क्षय, जिसके कारण अपरद (waste) के प्रावार (मैंटल) की रचना हो जाती है।