Xerophyte in Hindi (मरुद्भिद)

Submitted by Hindi on Fri, 09/24/2010 - 15:32
मरूद्भिद
बहुत ही सीमित जल वाली शुष्क, बलुई या पथरीली भूमि पर उगने वाला पौधा, जिसकी शरीर-रचना जल-संग्रह तथा वाष्पोत्सर्जन कम करने के अनुकूल होती है जैसे नागफनी, बबूल आदि।

- विशेष प्रकार के पौधों जो ऐसे प्रदेशों में उत्पन्न होते हैं जहां बहुत कम नमी होती है। पौधों की संरचना इस प्रकार की होती है कि वे जल की अधिकतम मात्रा धारण कर उसे सुरक्षित रख सकें। इनकी जड़ें लम्बी और पत्तियां छोटी, कठोर एवं घनी और छाल मोटी होती है।