यू-आकृति घाटी या यू-आकार की घाटी (U-shaped valley)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 14:59
हिमनद द्वारा निर्मित घाटी जिसके पार्श्व लम्बवत (खड़े) होते हैं और आकृति (अनुप्रस्थ परिच्छेदिका) आंग्ल भाषा के ‘U’ अक्षर के समान होती है। हिमनद जिस घाटी से होकर अग्रसर होते हैं, तलीय तथा पार्श्विक अपरदन द्वारा यू-आकृति घाटी का निर्माण करते हैं। जब किसी नदी घाटी (V-आकृति घाटी) से होकर कोई हिमनद अग्रसर होता है, घाटी का स्वरूप परिवर्तित होकर ‘U’ अक्षर के समान हो जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -