125 बसाहटों में मिलेगा साफ पानी

Submitted by admin on Tue, 02/04/2014 - 12:07
फ्लोराइड प्रभावित - इलाकों में जारी है कार्य
डेढ़-दो वर्ष में में पूर्ण होगा कार्य


धरमपुरी। क्षेत्र की फ्लोराइड प्रभावित बसाहटों में साफ पानी पहुँचाने का कार्य जारी है। जिसके लिए वर्तमान में पाईप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के गाँवों में फ्लोराइड की समस्या से निजात मिल जाएगी। नर्मदा नदी आधारित जल योजना के अंतर्गत ये कार्य किए जा रहे हैं। जो कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन का संयुक्त उपक्रम है।

37 ग्राम होंगे लाभान्वित


उक्त योजना के अन्तर्गत धरमपुरी एवं उमरबन विकासखंड के क्रमशः 14 व 23 ग्राम कि क्रमशः 32 एवं 93 बसाहटें लाभान्वित होगी। जिनमें साफ पानी पहुँचाया जाएगा। जिससे इन ग्रामों में वर्ष भर साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा। वही पानी की समस्या से भी ग्रामिणों को निजात मिलेगी।

ये ग्राम है शामिल


योजना के अन्तर्गत धरमपुरी विकासखंड के डोंगरी-दसौड़ा, रुपट्टा, पेड़वी, धेगदा, भवान्या बुजुर्ग, लोहारी, मुंडला, चंदावड़, तारापुर, शाहपुरा काकड़दा, उमरिया, अब्दुलपुरा, मतलबपुरा, अनुपुरा बहादरा। उमरबन विकासखंड के सालीपुरखेड़ी, बिरमपुरा, डेडगांव, मोद कानापुर, बगाड़ी, जामन्या, दाभड़, रामाधामा, करोंदिया मोटा, लुन्हेरा बुजुर्ग, बंजारी, उटावद, उखल्दा, फरसपुरा, उमरबन कला, उमरबन खुर्द, भमलावद, पिपल्या मोटा, बड़िया, आमसी, मंडावदा, पाडला ग्राम शामिल है। जिनमें 100 से 250 एमएम की डी आई एवं पीवीसी पाईप लाईन के माध्यम से नर्मदा का पानी पहुँचाया जाएगा। पाईप लाईन डालने का कार्य वर्तमान में जारी है। कई बसाहटों में कार्य पूर्ण भी हो चुका है। पाईप लाईन डालने का कार्य विभिन्ना एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है।

विद्युत कनेक्शन के लिए भेजा प्राक्लन- ग्रामों में पानी पहुँचाने के लिए ग्राम खतड़गाव में 63 लाख 60 हजार 668, ग्राम उमरबन खुर्द में 22 लाख 40 हजार 588 एवं ग्राम रामाधामा में 6 लाख 62 हजार 837 रुपये का स्टीमेंट विद्युत कनेक्शन में लिए विद्युत वितरण कंपनी को भेजा है। उक्त तीन ग्रामों में सम्पवेल एवं पम्प हाऊस का निर्माण होगा। जिनके माध्यम से पानी पहुँचाने का काम होगा।

फिल्टर प्लांट से होगा पानी साफ


ग्रामों में साफ पानी पहुँचाने के लिए फिल्टर प्लांट का भी निर्माण होगा। जो ग्राम डेडगाव बयड़ी (पहाड़ी) पर होगा। जिसमें नर्मदा के पानी को शुद्ध कर आगे पाईप लाईनों में प्रवाहित किया जाएगा। जिससे शुद्ध जल ग्रामिणों को उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ फ्लोराइड प्रभावित एवं सुखाग्रस्त क्षेत्रों को मिलेगा। लोगों को वर्ष भर साफ पानी मिल पाएगा। उक्त योजना का संचालन एवं संधारण ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करेगा।