2 दिन बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

Submitted by Shivendra on Mon, 01/12/2015 - 13:13
Source
नवोदय टाइम्स 12 जनवरी 2015
नई दिल्ली, 11 जनवरी (ब्यूरो) : भूमिगत जलाशय और पम्पिंग स्टेशन की साफ-सफाई के कारण सोमवार को दर्जनों इलाकों में पानी कम दबाव पर आएगा।

जिन इलाकों में पानी की समस्या रहेगी उनमें पीतमपुरा के ब्लॉक, थान सिंह नगर, आनन्द पर्वत, रामजस सोसाइटी, पंजाबी बस्ती, बापा नगर, प्रेम नगर, नबी करीम, माता सुन्दरी रोड, मिन्टो रोड, मटिया महल, अजमेरी गेट, पटपड़गंज सोसाइटी, पूर्व व पश्चिम विनोद नगर, गाजीपुर गाँव, शिवम एन्क्लेव डीडीए फ्लैट्स, मानसरोवर पार्क शामिल हैं। उधर भूमिगत जलाशय और पम्पिंग स्टेशन की साफ-सफाई के कारण इन इलाकों में भी पानी की समस्या रहेगी।

एलआईजी और एमआईजी फ्लैट्स लोनी रोड, गीता कॉलोनी, कैलाश नगर, गाँधी नगर, झील, रघुबरपुरा, सीलमपुर, महिला कॉलोनी, शिवपुरी, खुरेजी, चन्द्रनगर, न्यू जाफराबाद डीडीए फ्लैट्स आदि इलाकों में भी सोमवार को पानी कम दबाव पर आएगा। प्रभावित इलाकों के लोग पानी का टैंकर मँगवाने के लिए जल बोर्ड के नम्बर 01123527679 पर फोन कर सकते हैं।