Source
नई दुनिया, 24 अप्रैल 2011

जंतर-मंतर पर आंदोलनकारियों का धरना जारी है। शनिवार को धरना स्थल पर भगवत गीता बांटी गई। राधे-कृष्णा की भक्तिमय संकीर्तन भी जारी रहा। भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पानी छोड़े जाने की कोई सरकारी पुष्टि नहीं की गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि यमुना में पहले से पानी देखी गई । सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है तो सराहनीय कार्य हैं लेकिन धरना तब तक जारी रहेगा जब तक घोषणा के मुताबिक पर्याप्त पानी नहीं छोड़ी जाती है। यमुना में अविरल प्रवाह के पक्ष में हैं और यह तभी संभव है जब पर्याप्त मात्रा में निरंतर पानी छोड़ी जाए। उन्होंने सरकार से सोमवार को बैठक बुलाकर समाधान करने की मांग की है।
संत जयकृष्ण दास ने कहा कि सरकार सकारात्मक पहल कर रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यमुना की स्वच्छता बनाए रखने में बराबर की भागीदारी निभाएं।