1. आधार शैल 2. संस्तर शैल
भूपृष्ठ पर पायी जाने वाली मिट्टी तथा असंगठित शैल पदार्थों के नीचे स्थित ठोस शैल या चट्टान। आधार शैल धरातल के नीचे सामान्यतः बहुत कम गहराई पर मिलती है किंतु कहीं-कहीं पर इसकी गहराई 100 मीटर या इससे भी अधिक पायी जाती है। तीव्र ढाल वाली भूमि पर आधार शैल के ऊपर मृदा आवरण का प्रायः अभाव मिलता है और नग्नावस्था में दृष्टिगोचर होती है।