ऐल्कलिनिटी टेस्ट कैसे करें

Submitted by Shivendra on Mon, 07/05/2021 - 15:26
Source
PSI

 

TOTAL ALKALINITY TEST  - ऐल्कलिनिटी टेस्ट


आवश्यक सामग्री  

  • पानी का नमूना (Water sample), 

  • कोनिकल फलास्क (conical flask), 

  • मापने का सिलिंडर measuring cylinder, 

  • ऐल्कलिनिटी रीएजेंट क (Alkalinity Reagent A), 

  • ऐल्कलिनिटी रीएजेंट ख (Alkalinity Reagent B), 

  • ऐल्कलिनिटी  रीएजेंट ग (Alkalinity Reagent C),

  • सिरिन्ज या एक ड्रॉपर (syringe or a dropper)

जांच-पद्धति 

  • पानी के नमूने वाली बोतल को ठीक से हिला लें (Shake the water sample.)

  • पानी के नमूने के साथ कोनिकल फलास्क को खंगाल लें या धो लें। धोने के बाद उस पानी को फेंक दें।(Rinse the conical flask with the water sample and throw away this water.)

  • मापने वाले सिलेंडर की मदद से पानी के नमूने के 25 मिलीलीटर को माप लें। (Measure 25 ml of the water sample with the help of the measuring cylinder.)

  • मापे गए पानी के नमूने को कोनिकल फलास्क में डाल लें। (Pour the measured sample into the conical flask.)

फिर 

1. ऐल्कलिनिटी रिएजेंट-ए की 5 बूंदें कोनिकल फ्लास्क  में डालें। कोनिकल फलास्क  का पानी गुलाबी रंग का हो जाएगा या नहीं होगा ।   (Add, 5 drops of Alkalinity Reagent A. Pink colour will either appear or not appear.) 

यदि  ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-ए के डालने के बाद भी गुलाबी रंग दिखाई नहीं देता है, तो ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-बी की 5 बूंदें डालें। अब आप देखेंगे कि नमूने का रंग नारंगी हो गया है। (If pink colour does not appear on the addition of Alkalinity Reagent A, add 5 drops of Alkalinity  Reagent B. You will observe that the colour of sample turns orange.) 

  • उसके बाद ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-सी 5 मिली सीरिंज में भर लें।  और सिरिंज में से हवा के बुलबुले को धीरे-धीरे दबाकर हटा दें। 

  • सुनिश्चित करें कि सिरिंज में 5 मिलीलीटर तक ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-सी भरा हुआ है।  

2.  सिरिंज द्वारा कोनिकल ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-सी बूंद-बूंद करके फ्लास्क में डालें। प्रत्येक बूंद डालने के बाद कोनिकल फलास्क  को हिलाते रहें। तब तक बूंदे डालते रहें, जब तक कोनिकल फलास्क  का सैम्पल पानी नारंगी-लाल न हो जाए। (Add, Alkalinity Reagent C drop by drop, counting the drops. Shake the jar after addition of each drop. Continue adding till the sample turns orange-red.)

3.सीरिंज में रीडिंग नोट करें अब सिरिंज की शुुरुआती रीडिंग (5 मिली.) में से इस रीडिंग को घटाएं। यह रीएजेंट सी का कुल वोल्यूम होगा। (Note down the reading on the syringe. Subtract this reading from the Initial syringe reading (5ml). This will be the Total Volume of Reagent C used.)

  1. अथवा, रीएजेंट सी डालने के लिये आप एक ड्रॉपर का भी प्रयोग कर सकते हैं। रंग बदलाव के लिये ड्रॉपर से डाली गई बूंदों की संख्या की संख्या की गणना कर सकते हैं। (Alternately, you can use a dropper to add Reagent C. You can count the number of drops being added from the dropper for the colour change.)

हिसाब :- कुल ऐल्कलिनिटी, मिग्रा / ली CaCO3 के रूप में (Calculation: Total Alkalinity, mg/ l as CaCO3: (text box with the title “Calculation” to appear in a corner)

प्रयुक्त ऐल्कलिनिटी रीएजेंट-सी की कुल मात्रा मिलिलीटर में X 200 (Total volume of Reagent C used x 200 )

                                  या

बूंदों की संख्या x 10=मिग्रा/ ली. ऐल्कलिनिटी  (पानी के नमूने में) 

(Number of drops x 10 = mg/ l alkalinity in sample water)

4.यदि नमूने का रंग गुलाबी हो जाता है तो ऐल्कलिनिटी  रीएजेंट-सी की बूंदें सिरिंज या ड्रॉपर की सहायता से मिलाएं और गिनती करें। बूंदे तब तक मिलाएं जब तक गुलाबी रंग दिखना बंद न हो जाए। (If pink colour appears, add Alkalinity Reagent C drop by drop with the help of syringe or dropper and count the number of drops added till the pink colour disappears.)

5.इसी मिश्रण में ऐल्कलिनिटी  रीएजेंट-बी की 5 बूंदे मिलाए, अब नमूने का रंग नारंगी हो जाएगा। (To this solution, add 5 drops of Alkalinity Reagent B, the colour of sample will turn orange.) 

6.अब ऐल्कलिनिटी  रीएजेंट-सी की बूंदे इसमें मिलाएं और बूंदों की गिनती करें। (Add, Alkalinity Reagent C drop by drop, counting the drops.) 

7.हर बूंद मिलाने के साथ जार को हिलाएं और बूंदे तब तक मिलाएं जब तक नमूने का रंग नारंगी-लाल ना हो जाए। (Shake the jar after addition of each drop and continue adding till the sample turns orange-red) 

8. कुल मिलाई गई बूंदों की गिनती करें या कुल मात्रा को (मिली.) में नोट करें। (Note down the number of drops or total volume (ml) added)

परिणाम 

यदि ऐल्कलिनिटी गणना 200 मिग्रा /ली के अंदर है तो पानी पीने लायक है, यह स्वीकार्य मानक है। जहाँ से सैंम्पल लिया गया है, वहाँ अन्य पानी का कोई वैकल्पिक स्रोत नहीं है तो, ऐल्कलिनिटी  600 मिग्रा / ली तक का पानी इस्तेमाल किया जा सकता है।  

Result: For acceptable water quality, your calculated value should be within the acceptable standard value of 200 mg/l. In the absence of an alternate source of water, the acceptable value can go upto 600 mg/l.

सावधानियाँ : Precautions:

  • सीरिंज से ऐल्कलिनिटी रीएजेंट सी  कोनिकल फलास्क में डालने से पहले उसमें हवा के बुलबुले हैं, तो निकाल लें। (Gently squeeze dropper to expel air before inverting.)

  • शंक्वाकार फ्लास्क में बूंदें डालते हुए  ड्रॉपर या सीरिंज को लंबवत पकड़ें। (Hold syringe or dropper vertically while adding the drops into the conical flask. .)

  • रिएजेंट को सीधी गर्मी और धूप से दूर रखें। (Keep away from direct heat and sunlight.)

  • अन्य रिएजेंट के साथ ड्रॉपर या सिरिंज को इंटरचेंज न करें यानी मिलाएं नहीं। (Do not interchange the dropper or the syringe with other reagents.)