जल संरक्षण क्या है

Submitted by Shivendra on Mon, 11/15/2021 - 08:33

जल एक अमूल्य वस्तु है जिसके बिना जीवन  की कल्पना नही की जा सकती है क्योंकि जल ही जीवन है। जल हमारी  कई गतिविधियों के जरूरी होता है । हमारे धरती  पर केवल 71% पानी है लेकिन हम  सिर्फ 1 प्रतिशत   पानी का ही उपयोग करते है । क्योंकि बाकि जल पीने योग नही है। इसलिये जल संरक्षण की आवश्यकता पड़ती है।

क्यों जरूरी है जल संरक्षण ?

देश की 64 फीसदी सिंचाई जरूरतों के लिए भूजल का उपयोग होता है. ग्रामीण पेयजल जरूरतों के लिए 85 फीसदी और शहरी जरूरतों के लिए 50 फीसदी से अधिक भूजल का उपयोग किया जाता है। 

भारत दुनिया में भूजल का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है. हर साल 25,000 करोड़ क्यूबिक मीटर से अधिक भूजल का अंधाधुंध दोहन हो रहा है. जिससे पानी का गंभीर संकट खड़ा होने का खतरा बढ़ गया है.