मानव शरीर में पानी की भूमिका

Submitted by Shivendra on Thu, 10/21/2021 - 10:51

पानी हम सभी के जीवन इतना महत्वपूर्ण होता है कि इसकी कल्पना करना भी काफी मुश्किल काम नज़र आता है. पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है, एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी पर लगभग 32 करोड़ 60 लाख खरब गैलन पानी है. मानवीय शरीर की बात करें तो एक वयस्क पुरुष के शरीर का 65% जबकि महिला के शरीर का 52% हिस्सा पानी होता है. वयस्क मनुष्य के शरीर में हमेशा 35 से 40 लीटर पानी मौजूद रहता है. इंसानों के लिए पानी कितना ज़रूरी, इसे जानने के लिए देखे ये पूरा वीडियो............