नदियों के भूवैज्ञानिक कार्यों के फलस्वरूप उत्पन्न सभी अपरदी निक्षेप जिनके अन्तर्गत नदी-तलों, बाढ़कृत मैदानों, झीलों, पर्वत ढ़ालों के पादस्थ पंखों तथा ज्वार नदमुखों में निक्षेपित विभिन्न प्रकार के असंपिंडित अवसाद सम्मिलित है।
जल धाराओं की क्रिया द्वारा जमा अवसाद। इसके कणों के आकार में व्यापक अंतर होता है तथा इन्हीं से मृदा का निर्माण होता है।
जल धाराओं की क्रिया द्वारा जमा अवसाद। इसके कणों के आकार में व्यापक अंतर होता है तथा इन्हीं से मृदा का निर्माण होता है।
शब्द रोमन में
Jalodhak