Alpine glow in Hindi (अल्पाइन दीप्ति)

Submitted by Hindi on Mon, 04/26/2010 - 09:59

शिखर दीप्ति

बर्फ से ढके पर्वत-शिखरों पर सूर्यास्त के तुरंत पश्चात् एवं सूर्योदय के तुरंत पूर्व, दृष्टिगोचर होने वाली एक क्षणिक गुलाबी आभा। यह उस समय प्रारंभ होती है, जब सूर्यनेमी क्षितीज से लगभग 20 ऊपर होती है। सुबह के समय इसका रंग गुलाबी और संध्या समय नारंगी होता है।