अपक्षरण (Ablation in Hindi)

Submitted by Hindi on Mon, 03/29/2010 - 08:58

अपक्षरण :
(क) वायु-अपरदन (wind crosion) या अपक्षय कारकों (weathering agents) द्वारा शैल पदार्थों का कट छंट कर अलग होना।

(ख) हिमनद की सतह पर गलन (melting) और वाष्पन (evaporation) के फलस्वरूप बर्फ के आयतन में ह्रास।

किसी पदार्थ से उसके कुछ अंश को पृथक करने या बहा ले जाने की प्राकृतिक क्रिया। इस शब्द का प्रयोग सामान्यतः हिमानी के पृष्ठ से हिम द्रवण अथवा वाष्पीकरण से होने वाली बर्फ की कमी या क्षति और हिमखंडों (icebergs) के टूटने के संदर्भ में किया जाता है। रेतीले भागों में पवन द्वारा बारीक शेल चूर्णों (रेत, धूल आदि) को उड़ा ले जाने की क्रिया भी अपक्षरण के अंतर्गत आती है।

पृथक करना (Ablation in Hindi)

पृथक करना

Word Explanation


(1) The process by which ice and snow waste away as a result of melting and/or evaporation.
(2) The erosive processes by which a glacier is reduced.

अन्य स्रोतों से
पिघलन, वाष्पीकरण या हिमशैलों के क्षरण या अपक्षय से हिमनदों का कम होना। बर्फ का पिघलना भी एक तरह का अपक्षरण होता है। अपक्षरण (apaksharan), उच्छेदन (uchchhedan), अपवर्तन (apavartan, apawartan)

हटाने या बहा ले जाने का प्रक्रम। भूगोल में साधारणतः इस शब्द का प्रयोग हिमनदी के भूपृष्ठ से बर्फ के पिघलने अथवा वाष्पन (evaporation) से होने वाली कमी के लिए होता है।

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
Ablation is removal of material from the surface of an object by vaporization, chipping, or other erosive processes. This occurs in spaceflight during ascent and atmospheric reentry, in glaciology, medicine, and passive fire protection.

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
Hindi: अपक्षरण, अंगच्छेदन.

Bengali: অপক্ষরণ.

Tamil: அகற்றல், அப்லேஷன்.

Urdu: انشوچرچھیدن, جزع ۔ قطع ۔ علیحدہ کرنا ۔ فرسودگی ۔ تحلیل ۔ گھلنا.

Gujarati: અંગછેદ, અંગછેદન.

Kannada: ಅಂಗಚ್ಚೇದನ.

Assamese: অপসাৰণ.

शब्द रोमन में
Apachharana, AApachharana