प्रो जी डी अग्रवाल गंगा सुरक्षा की अपनी मांग को लेकर गत् 13 जून से अनशनरत हैं। ताजा समाचार यह है कि जी डी खुद अपने पैरों पर चल सकते हैं। बावजूद इसके उन पर आत्महत्या का आरोप लगाया गया है। उन पर धारा 309 ए के तहत् केस दर्ज किया गया है। मातृ सदन, हरिद्वार से उठाकर पुलिस पहले जेल ले गई। आज दिनांक 02 अगस्त को प्रातः करीब चार बजे तीन पुलिस कर्मियों की निगरानी में उन्हे नई दिल्ली लाया गया। फिलहाल उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ‘एम्स’ की आठवीं मंजिल पर आई सी यू के आइसोलेशन - 2 में रखा गया है।
मुझे यह सूचना प्रो जी डी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के सहयोगी से प्राप्त हुई।
उनका संपर्क:
श्री सजल श्रीवास्तव -
मो. 09889710103, 08527389822.
ई मेल - sajalsrivastava6@gmail.com
लेखक