Augite in hindi

Submitted by admin on Wed, 03/31/2010 - 14:02

औजाइटः
पाइंरॉक्सीन वर्ग का एक ऐलुमिनी शैलकर खनिज जिसका रासायनिक संघटन सामान्यतः Ca(Mg,Fe) Si2O6) और ( Ca, Mg, Fe) (AI, Fe) (AISiO6) का मिश्रण समझा जाता है। इसमें कभी-कभी क्षारीय धातुएँ भी उपस्थित होती हैं। यह खनिज काले या गहरे हरे रंग के लघु प्रिज्मीय क्रिस्टलों में मिलता है तथा बैसाल्ट जैसे आग्नेय शैलों में पाया जाता है।