एक प्रकार की प्रवाह प्रणाली जिसमें सहायक नदियां मुख्य नदी से और उपसहायक नदियां सहायक नदी से लगभग समकोण पर (लम्बवत्) मिलती हैं। इस प्रकार का अपवाह प्रायः उन क्षेत्रों में विकसित होता है जहाँ शैलों में आयताकार संधियाँ पायी जाती हैं। पहले इन्हीं संधियों से जल प्रवाह प्रारम्भ होता है और धीरे-धीरे संधियां चौड़ी होती जाती हैं तथा इनसे होकर सरिताएं प्रवाहित होती हैं।
अन्य स्रोतों से
Rectangular drainage in Hindi (आयताकार अपवाह)
एक ऐसा अपवाह-तंत्र, जिसमें सहायक नदियाँ मुख्य सरिता में सामान्यतः समकोण पर मिलती है, और छोटी-बड़ी सभी सरिताएँ परस्पर मिलकर एक आयताकार प्रतिमान प्रस्तुत करती हैं।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -