वायुमंडल जनित सूर्यातप प्रभाव (insolation effect) जो पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होता है। सौर विकिरण की लघु तरंगे वायुमंडल को सुगमतापूर्वक पार करके पृथ्वी तक पहुँचती है। पृथ्वी से होने वाला ताप का परावर्तन दीर्घ तरंगों द्वारा होता है जो वायुमंडल में उपस्थित बादलों, जल वाष्प, कार्बन डाईआक्साइड गैसों आदि द्वारा सोख लिया जाता है। अतः स्वच्छ आकाश रहने पर पृथ्वी से दीर्घ तरंगीय विकिरण सुगमता से हो जाता है और निचले वायुमंडल में तापमान बढ़ने नहीं पाता है। किंतु मेघाच्छादित आकाश रहने पर विकिरण की दीर्घ तरंगे उसे पार नहीं कर पाती हैं तथा जलवाष्प, धूलिकण, कार्बन डाईआक्साइड आदि उसे वापस नीचे की ओर लौटा देते हैं जिसके कारण निचला वायुमंडल अपेक्षाकृत् अधिक गर्म हो जाता है। इसका प्रभाव शीशे की दीवालों वाले पौधघर के समान होता है। इससे पृथ्वी के समीपी वायुमंडल में तापमान उसी प्रकार सुरक्षित रहता है। जिस प्रकार सीसे (कांच) से निज्ञमित पौधघर में हरे पौधौं के लिए तापमान आरक्षित रहता है। पौधघर प्रभाव के कारण ही आकाश स्वच्छ रहने पर रातें अपेक्षाकृत् ठंडी होती हैं और आकाश मेघाच्छादित रहने पर गर्म रहती हैं। इसी कारण बढ़ते हुए पर्यावरणीय प्रदूषणों से पृथ्वी के ताप संतुलन में बाधा उपस्थित होने की आशंका होने लगी है।
अन्य स्रोतों से
Greenhouse effect in Hindi (पौधाघर प्रभाव, ग्रीन हाउस प्रभाव)
वायुमंडल के कारण भू-आतपन का एक लक्षण। वायुमंडल में होकर लघुतरंग सौर-ऊर्जा भूपृष्ठ तक पहुंचती है, और वह गर्म हो जाता है। जब कभी भी आकाश पर मेघावरण रहता है, तब वायुमंडल की निचली परतें भूमि से प्राप्त होने वाले दीर्घ तरंग विकिरण को बहुत अधिक अवशोषित कर लेती है था मेघावरण भौंम विकिरण को अवरुद्ध कर देता है। इस प्रकार भूपृष्ठ पर तापमान सामान्य की अपेक्षा अधिक रहता है। ऐसी अवस्था में वायुमंडल ग्रीनहाउस के शीशे की भांति कार्य करता है।
बाहरी कड़ियाँ
Tags
green house gas in hindi, information about green house in hindi wiki, green house prabhav kya hai, Essay on green haush gas in hindi, Essay on Green House in Hindi, Information about Green House in Hindi, Free Content on Green House information in Hindi, Green House information (in Hindi), Explanation Green House in India in Hindi, Harit Ghar Prabhav in Hindi, Hindi nibandh on World Water Day, quotes on Green House in hindi, Green House Hindi meaning, Green House Hindi translation, Green House information Hindi pdf, Green House information Hindi, quotations Bishwa Jala Diwas Hindi, Green House information in Hindi font, Impacts of Green House Hindi, Hindi ppt on Green House information, essay on Harit Ghar Prabhav in Hindi language, essay on Green House information Hindi free, formal essay on Harit Ghar Prabhav h, essay on Green House information in Hindi language pdf, essay on Green House information in India in Hindi wiki, short essay on Green House information in Hindi, Harit Ghar Prabhav essay in hindi font, topic on Green House information in Hindi language, information about Green House in hindi language, essay on Green House information and its effects, essay on Green House in 1000 words in Hindi, essay on Green House information for students in Hindi,
विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)
ग्रीनहाउस प्रभाव (greenhouse effect) एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसें उस ग्रह/उपग्र्ह के वातावरण के ताप को अपेक्षाकृत अधिक बनाने में मदद करतीं हैं। इन गैसों को "ग्रीनहाउस गैस" कहते हैं जिसमें से प्रमुख हैं - कार्बन डाई आक्साइड, जल-वाष्प, मिथेन आदि। ग्रीनहाउस प्रभाव नहीं होता तो शायद पृथ्वी पर जीवन भी नहीं होता क्योंकि तब पृथ्वी का औसत तापमान -18° सेल्सियस होता न कि वर्तमान 15° सेल्सियस ।
धरती के वातावरण के तापमान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं जिसमें से ग्रीन हाउस प्रभाव एक है।
ग्रीन हाउस प्रभाव की खोज सन् 1824 में जोसेफ फुरिअर (Joseph Fourier) ने की थी। इस पर विश्वसन ढ़ंग से प्रयोग सन् 1858 में जॉन् टिण्डल (John Tyndall) ने किया। किन्तु सबसे पहले इसके बारे में आंकिक जानकारी सन् 1896 में स्वान्ते अर्हिनिअस (Svante Arrhenius) ने प्रकाशित की।
धरती के वातावरण के तापमान को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं जिसमें से ग्रीन हाउस प्रभाव एक है।
ग्रीन हाउस प्रभाव की खोज सन् 1824 में जोसेफ फुरिअर (Joseph Fourier) ने की थी। इस पर विश्वसन ढ़ंग से प्रयोग सन् 1858 में जॉन् टिण्डल (John Tyndall) ने किया। किन्तु सबसे पहले इसके बारे में आंकिक जानकारी सन् 1896 में स्वान्ते अर्हिनिअस (Svante Arrhenius) ने प्रकाशित की।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -