बादल का बीजारोपण/मेघबीजन (Cloud seeding)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 12:22
एक वैज्ञानिक प्रक्रिया जिसमें कृत्रिम वर्षा के उद्देश्य से बादलों में कृत्रिम नाभिकों या केंद्रकों (nuclei) को उत्पन्न किया जाता है जिनके ऊपर लघु जलसीकरों (water droplets) अथवा हिमकणों (ice crystals) के एकत्रित होने से उनके आकार में वृद्धि होती है और जल की बूँदों (rain drops) अथवा हिम गोलियों (ice pellets) का निर्माण होता है तथा वर्षा प्रारंभ हो जाती है।

बादलों में नाभिकों के आरोपण का विचार उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ही सामने आ गया था किंतु इस दिशा में वास्तविक प्रयोग 20वीं शताब्दी के चतुर्थ दशक में ही संभव हुए। इसके लिए खोज किये गये सर्वाधिक प्रभावशाली पदार्थों में ठोस कार्बन डाई-आक्साइड की गोलियां (शुष्क हिम), बारीक चूर्ण नमक, चांदी के आयोडाइड (silver iodide) का धूम (smoke) मुख्य हैं। इस शोध का मुख्य उद्देश्य अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में कृत्रिम रूप से वर्षा की मात्रा की अपेक्षाकृत अधिक आपूर्ति कराना है किंतु यह तभी संभव हो सकता है जब आकाश में उपयुक्त बादल विद्यमान हों क्योंकि विभिन्न प्रकार के कृत्रिम नाभिकों पर जलसीकरों या हिमकणों के एकत्रित होने पर ही वर्षा हो सकती है।

अन्य स्रोतों से

Cloud seeding in Hindi (मेघ बीजन)


बादलों के विकास के तीव्रीकरण के लिए उनमें किसी ऐसे रासायनिक पदार्थ का मिश्रण जो उनमें आर्द्रताग्राही केंद्रकों को उत्पन्न कर सके। यह सामान्यतः वर्षण की उपलब्धि के लिए किया जाता है।

मेघ बीजीकरण में, मेघों में स्थिर अवस्था में उपलब्ध जल की मात्रा को, शुष्क बर्फ, सिल्वर आयोडाइड अथवा अन्य रसायन पदार्थों के मिश्रण से, अस्थिर बनाया जाता है, ताकि इस जल की कुछ मात्रा भूमि तक अचक्षेपण के रूप में पहुंच सके।

In cloud seeding, the clouds which contain appreciable amount of liquid water under colloidally stable conditions, are made colloidally unstable by the addition of dry ice, silver iodide or other chemical agents so that a certain part of this otherwise unavailable water will reach the ground as precipitation.

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -