महासागर की ऊपरी सतह पर पवन के घर्षण अथवा अन्य किसी दबाव से उत्पन्न जल का नियमित आवर्ती दोलन। खुले सागर में तरंगों की ऊँचाई सामान्यतः 1 मीटर से 5 मीटर तक पायी जाती है किन्तु भयंकर तूफान, भूकंप या ज्वालामुखी विस्फोट के समय इनकी ऊँचाई 30 से 40 मीटर तक भी पहुँच सकती है। एक तरंग की लम्बाई कुछ मीटर से लेकर 100 मीटर या इससे भी अधिक पायी जाती है। एक लहर के दबाव से अन्य लहर की उत्पत्ति होती है जिससे लहरें सागर तट की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई पड़ती हैं।
अन्य स्रोतों से
Ocean waves in Hindi (सामुद्रिक तरंग)
समुद्र के जल-कणों का नियमित आवर्ती दोलन, जो हवा के जल-पृष्ठ पर घर्षण से उत्पन्न होता है।
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -