`समाज और मीडिया के बीच हम : वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनायें´ विषय पर बांधवगढ़ में तीन दिवसीय (24 से 26 जनवरी, 2009) मीडिया संवाद का आयोजन किया गया. इस मीडिया संवाद में मध्यप्रदेश व देश के अन्य प्रदेशों के लगभग 65 पत्रकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज की. इंडिया वाटर पोर्टल, हिंदी ने भी सेमिनार में बतौर सोशल मीडिया और वेब मीडिया के प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी दर्ज की.
पोर्टल की ओर से सिराज केसर कार्यशाला में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पानी को लेकर सामाजिक स्तर पर विमर्श की जरूरत को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई और मुख्य धारा के पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से लिखने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यशाला में पत्रकारों के अलावा मीडिया के अध्यापक, विद्यार्थी और कई समाजसेवी भी उपस्थित थे.
पोर्टल की ओर से सिराज केसर कार्यशाला में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पानी को लेकर सामाजिक स्तर पर विमर्श की जरूरत को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई और मुख्य धारा के पत्रकारों को सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से लिखने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यशाला में पत्रकारों के अलावा मीडिया के अध्यापक, विद्यार्थी और कई समाजसेवी भी उपस्थित थे.