राजपुर इकौना गाँव इकलौता नहीं
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में आर्सेनिक के अत्यधिक मात्रा के सवाल पर उ.प्र. को कई बार जवाब तलब कर चुका है। आयोग ने आर्सेनिक दूषित जल से हो रही मौतों के मद्देनजर यह कदम उठाया।
अशोक सिंह का परिवार घर के बाहर तख्त पर फोटो खिंचवाने के लिए बैठा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर इकौना गाँव का यह परिवार ग्राम स्वराज का ब्राण्ड एम्बेसडर बनने के लिए फोटो नहीं खिंचवा रहा। वह तो चकत्ते और गाँठों की शक्ल में शरीर के बाहर तक आ चुके आर्सेनिक (संखिया) के जहर को दुनिया की नजरों में लाने के लिए कैमरे के सामने है। जीवनदायिनी गंगा के किनारे बसा यह गाँव पहले जहाँ दोआब की जरखेज जमीन से मालामाल था, वहीं अब भूजल में बढ़ गया आर्सेनिक हलक से उतरती हर बूँद के साथ गाँव को मौत के करीब ले जा रहा है। पखवाड़े भर पहले ही अशोक के चाचा राज बहादुर सिंह की आर्सेनिक के जहर से मौत हो गई। परिवार में दो साल के भीतर आर्सेनिक से यह दूसरी मौत है। इलाके में दस साल में कम-से-कम 70 लोग इसकी भेंट चढ़ चुके हैं।
बलिया में सबसे ज्यादा प्रभावित गाँव और उनके पेयजल में उपस्थित आर्सेनिक (सुरक्षित मात्रा सिर्फ 10 पीपीबी प्रति लीटर है)
गाँव का नाम | भू-जल में आर्सेनिक की मात्रा (पीपीबी) |
बाबूरानी | 225 |
हासनगर पुरानी बस्ती | 400 |
उद्बंत छपरा | 360 |
चौबे छपरा | 220 |
चैन छपरा | 500 |
राजपुर इकौना | 500 |
हरिहरपुर | 200 |
बहुआरा | 130 |
भोजापुर | 130 |
सुल्तानपुर | 140 |
चांदपुर | 140 |
स्रोत : उत्तर प्रदेश जल निगम |
मानक से कई गुना ज्यादा है जहरीला आर्सेनिक
लगभग 2,200 की आबादी वाले इस हरे-भरे गाँव के पानी में आर्सेनिक की मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति लीटर या पार्ट पर बिलियन (पीपीबी) तक पहुँच चुकी है। यह मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के 10 पीपीबी के मानक से 50 गुना ज्यादा है। हालाँकि सरकार 50 पीपीबी के ऊपर की ही मात्रा को खतरनाक मानती है। बलिया में राजपुर इकौना जैसे 310 गाँवों की 3.5 लाख की आबादी आर्सेनिक वाला पानी पीने को मजबूर है। बलिया सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों-खीरी (165 गाँव), बहराइच (438 गाँव), बरेली (14 गाँव), गोरखपुर (45 गाँव), गाजीपुर (24 गाँव) और चंदौली (19 गाँव) के 1,018 गाँव आधिकारिक तौर पर आर्सेनिक वाले पानी से पीड़ित हैं।
इलाहाबाद, वाराणसी और कानपुर भी हैं खतरे की जद में
इन जिलों की तादाद जल्द ही और बढ़ेगी। जादवपुर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एन्वायर्नमेंट स्टडीज (एसईएस) की जाँच में पाया गया कि वाराणसी, इलाहाबाद और कानपुर का भूजल भी आर्सेनिक की चपेट में आ गया है। इलाहाबाद के लैलापुर कलां में आर्सेनिक का स्तर 707 पीपीबी और कानपुर से सटे उन्नाव के शुक्लागंज में आर्सेनिक की मौजूदगी 316 पीपीबी तक के बेहद खतरनाक स्तर तक पहुँच गई है। यानी पूरा राज्य आर्सेनिक के कारण आर्सिनोकोसिस, कैरिटोसिस, फेफड़े, त्वचा, गुर्दे और मूत्राशय के कैंसर सरीखी गम्भीर बीमारियों की ओर बढ़ रहा है।
आर्सेनिक के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक
गंगा के मैदानों में आर्सेनिक के असर के बारे में एसईएस के डायरेक्टर रिसर्च, प्रोफेसर दीपांकर चक्रवर्ती कहते हैं, ''हमने गंगा के अन्तिम छोर बंगाल की खाड़ी के पास के इलाकों से आर्सेनिक की मौजूदगी की खोज शुरू की थी और जाँच गंगा के मुहाने की तरफ जारी है। असम, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, झारखंड और बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में आर्सेनिक पाया गया। खेती के लिए भूजल का बेतहाशा दोहन करने से गंगा के मैदानों में जमीन के भीतर पानी में आर्सेनिक की मात्रा कई गुना बढ़ गई है, इसलिए यहाँ के बोरवेल और हैंडपम्प जहरीला पानी उगल रहे हैं।'' दुनिया भर में आर्सेनिक पर शोध करने वाले शीर्ष वैज्ञानिकों में शुमार चक्रवर्ती ने 2003 में पहली बार बलिया में आर्सेनिक की घोषणा की थी। लेकिन उस समय सरकार ने आर्सेनिक की मौजूदगी को सिरे से खारिज कर दिया था।
बहरहाल, सरकारें इलाके में बढ़ते आर्सेनिक के असर को लम्बे समय तक झुठला नहीं पाई और अन्त में जब सरकार जागी तो सरकारी अंदाज में। सिर्फ बलिया जिले में ही आर्सेनिकयुक्त पानी से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम ने करीब 100 करोड़ रु. खर्च कर दिए हैं। इस रकम से इलाके में 66 पानी की टंकियाँ बनाई जा रही हैं।
एक से तीन करोड़ रु. तक की लागत से बनी इन टंकियों के पानी को पाइपलाइन के जरिए गाँव के घर-घर तक पहुँचाने का सरकारी इरादा है। लेकिन खास यह कि इंडिया टुडे ने जितने गाँवों का दौरा किया उनमें से किसी गाँव में लोगों ने अपने घर में सरकारी पानी की टंकी से कनेक्शन नहीं लिया है। सोनबरसा गाँव की पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी मनोज बताते हैं, ''पिछले 17 दिन से टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हुई है, क्योंकि पाइप-लाइन टूटी हुई है। गाँव के किसी आदमी ने टंकी से कनेक्शन नहीं लिया है।''
आर्सेनिक पीड़ितों के लिए काम कर रहे गैर-सरकारी संगठन इनर वॉयस के संयोजक सौरभ सिंह ने बताया, ''आर्सेनिक पीड़ितों की नियमित स्वास्थ्य जाँच का भी कोई बंदोबस्त नजर नहीं आता। आर्सेनिक जागरूकता कार्यक्रम के लिए जारी रकम का क्या इस्तेमाल हुआ इसका भी किसी को पता नहीं है।'' उन्होंने कहा कि इस बारे में वे राज्य और केन्द्र सरकार के स्तर पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला जबकि आर्सेनिक का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
अनदेखी और लापरवाही की लम्बी दास्ताँ
इलाके से बड़े पैमाने पर मिल रही शिकायतों के बाद केन्द्रीय ग्रामीण विकास मन्त्रालय ने मामले की जाँच करने के लिए नेशनल लेवल मॉनीटर (एनएलएम) के विशेषज्ञ दल को यहाँ भेजा था। एनएलएम की रिपोर्ट ने यहाँ बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की बात तो मानी, साथ ही पाइपलाइन बिछाने में भ्रष्टाचार की तरफ भी इशारा किया। रिपोर्ट में कहा गया, ''बलिया के सभी 17 ब्लॉक में जल आपूर्ति के लिए 66 टंकियाँ बनाई गई हैं। एनएलएम ने पाँच जगहों का दौरा किया और सब जगह पाइपलाइन टूटी पाई गई और पाइप लाइन की कवरेज भी उचित नहीं है। इस तरह से जल-आपूर्ति की सही व्यवस्था नहीं है।'' भ्रष्टाचार के आरोप पर एनएलएम रिपोर्ट में कहा गया है, ''इस संवेदनशील मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जा सकता। फिर भी कई घटनाओं और अखबारों की रिपोर्टिंग देखकर साफ तौर पर भ्रष्ट गठजोड़ की गंध आती है।'' रिपोर्ट के बावजूद अब तक किसी अफसर पर कार्रवाई सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की बात पर उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक एके श्रीवास्तव ने कहा, ''कुछ जगहों पर दिक्कतें रह गई होंगी। उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा। स्टेट वाटर सेनिटेशन मिशन थर्ड पार्टी जाँच की तैयारी कर रहा है।'' मजे की बात है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) के आदेश को 11 महीने बीत जाने के बाद भी थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग की तैयारी ही चल रही है।
समस्या के स्थायी हल के बारे में चक्रवर्ती बताते हैं, ''स्थायी समाधान बारिश के पानी को तालाबों में रोकना और पारम्परिक कुएँ खोदना है। कुओं में सतत ऑक्सीकरण के कारण आर्सेनिक की मात्रा पानी में नहीं बढ़ पाती। बाकी सारे उपाय फौरी हैं और लंबे समय में समस्या को घटाने के बजाए बढ़ाएंगे।''
दर्द के अन्तहीन कहानियाँ
लेकिन इन उपायों के आने तक यातना का दौर बरकरार रहेगा। हालत यह है कि इलाके के सरकारी अस्पताल इन बीमारियों को आर्सेनिक से जुड़ी नहीं मानते। अशोक सिंह की मानें तो उनके पिता को दस साल पहले इस बीमारी के लक्षण गम्भीर रूप से सामने आए। स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों ने इसे आर्सेनिक से जुड़ा मामला मानने से इनकार कर दिया।
बाद में वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपने पिता को इलाज के लिए लेकर आए तो उनके शरीर में आर्सेनिक की मात्रा के खतरनाक स्तर पार करने की पुष्टि हुई।
डॉक्टरों ने उन्हें साफ पानी पीने की सलाह दी लेकिन पानी से मालामाल इस जमीन पर साफ पानी नहीं मिला और दो साल पहले पिता की मृत्यु हो गई। मृत्यु से पहले उनके शरीर के कई अंग आर्सिनोकोसिस के असर से गल चुके थे। एक दशक में बलिया के बेरिया ब्लॉक में 70 से ज्यादा लोग आर्सेनिक के कारण मर चुके हैं जबकि खौफनाक असर के साथ जिंदगी बिताने वालों की संख्या लाखों में है।
इसी गाँव के ऋषिदेव यादव (65) को हाल ही में कैंसर होने की पुष्टि हुई है। वाराणसी में इलाज करा रहे यादव ने बताया, ''डॉक्टरों ने बताया कि आर्सेनिक के असर के कारण मुझे कैंसर हुआ है। गाँव में मेरे जैसे कई लोग हैं, लेकिन हर आदमी इलाज पर इतना खर्च नहीं कर सकता। गाँव के हर तीसरे आदमी को पेट सम्बन्धी रोग हैं।'' बगल के गाँव चैन छपरा की मुन्नी देवी (26 वर्ष) के पैरों में चकत्ते उभर आए हैं। मुन्नी ने बताया, ''मुझे शादी के करीब पाँच साल बाद ये चकत्ते हुए हैं। मायके में मुझे कोर्ई परेशानी नहीं थी। इसी पानी से बीमारी हो रही है।'' उनके घर फिल्टर वाला सरकारी हैंडपम्प भी लगा लेकिन कुछ दिन में वह भी जहर उगलने लगा।
आर्सेनिक का जहर घर-घर में पहुँच गया है। लाखों लोग इसके शिकार हैं पर सरकारी डॉक्टर उनकी बीमारी के लक्षणों को आर्सेनिक का नतीजा मानने से इनकार कर रहे हैं। पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जो व्यवस्था की गई है, वह कारगर नहीं है। अगर सरकार ने समय रहते सुध नहीं ली तो यह सार्वजनिक स्वास्थ्य की बड़ी समस्या बन जाएगी।
TAGS
Underground toxin Arsenic in Balia in Hindi, Article on Arsenic poison in Balia in Hindi Language, Essay on Arsenic poison from drinking water in Balia in Balia Hindi Language, symptoms of arsenic poisoning in Hindi Language, arsenic an abundant natural poison in Hindi Language, arsenic poisoning symptoms humans in Hindi Language, diagnose arsenic poisoning symptoms in Hindi Language, symptoms chronic arsenic poisoning in Hindi, arsenic poisoning treatment in Balia in Hindi, causes arsenic poisoning in Hindi, history arsenic poisoning in Hindi.