बोर्न (Bourne)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 12:46
चूना प्रदेश की आंतरायिक सरिता (intermittent stream) जिसकी तली प्रायः शुष्क रहती है और इसमें जल केवल तभी दिखायी पड़ता है जब भौम जलस्तर इसकी तली से ऊपर हो जाता है. दक्षिणी इंग्लैंड के चूना पत्थर प्रदेश में इस प्रकार की सरिताएं मिलती हैं जो शीतऋतु के अतिरिक्त समयों में शुष्क रहती हैं। शीतऋतु में प्रवाहित होने वाली इस सरिता को शीतकालीन बोर्न (winter bourne) कहते हैं।

अन्य स्रोतों से

Bourne in Hindi ( बोर्न, सरिता)


खड़िया-प्रदेश में एक अस्थाई या आंतरायिक सरिता (intermittent stream) जो भारी वर्षा के पश्चात् किसी शुष्क घाटी में होकर बह सकती है। इस शब्द का प्रयोग विशेषकर दक्षिणी इंगलैंड के चाक प्रदेशों में किया जाता है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -