बेसाल्टः
सूक्ष्मकणिक से लेकर काचीय गठन का एक असितवर्णी (dark coloured) आग्नेय शैल कैल्सिक प्लेजियोक्लेज तथा पाइरॉक्सीन से अनिवार्यतः संघटित होता है। इसमें यदाकदा ऑलिवीन भी हो सकता है और एपाटाइट तथा मैगनेटाइट खनिज प्रायः गौण खनिज के रूप में मिलते हैं।
असित सूक्ष्म कणों वाला क्षारीय आग्नेय शैल। इसमें फेल्डस्पार, क्वार्टज् तथा फेरो मैग्निशियम पदार्थ जैसे- मैग्नेटाइट, ऑलिविन आदि की प्रधानता होती है।
बारीक कणों वाले असित वर्णी आग्नेय शैल जो लावा के संपीडन से निर्मित होते हैं और जिसका संबंध आग्नेय शैलों के मूल वर्ग से होता है, इसमें सापेक्षतः थोड़ी मात्रा में (लगभग 49 प्रतिशत) सिलिका पायी जाती है।