Bauxite in hindi

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 10:35

बॉक्साइटः
जलीय ऐलूमिनियम ऑक्साइडों से समृद्ध एक शैल जो मुक्त सिलिका, मृत्तिका, सिल्ट तथा लौह-हाइड्रॉक्साइड़ों के रूप में अपद्रव्यों से युक्त होता है। इसका रासायनिक संघटन मुख्यतः AI2O3 2H2O होता है और यह संग्रथित कणों, अंडकों पपड़ियों तथा सरंध्र पिंड़ों के रूप में पाया जाता है। यह शैल व्यापार और उद्योगों में प्रयुक्त होने वाले ऐलुमिनियम का एक मुख्य स्रोत है।