भोपाल गैस त्रासदी के 30 साल

Submitted by Shivendra on Thu, 12/04/2014 - 10:20
Source
न्यूज नेशन, 03 दिसंबर 2014

भोपाल में आज से 30 साल पूर्व 2-3 दिसंबर 1984 को जहरीली गैस का रिसाव हुआ। जिसके कारण हजारो लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। त्रासदी से प्रभावित लोगों का मानना है कि इससे निपटने के लिए 30 साल बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस गैस त्रासदी का प्रभाव आज भी जन्म लेने वाले बच्चों पर देखा जा रहा है। गैस त्रासदी से उबरने के लिए भोपाल के लोगों को न जाने कितनी यातना झेलनी पड़ रही है फिर भी सरकार इनके लिए गंभीर नहीं हो रही है। भोपाल में हुए गैस त्रासदी पर आधारित यह एपिसोड।
 

इस खबर के स्रोत का लिंक: