भूमि उपयोग (Land use in Hindi)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:13

किसी क्षेत्र की संपूर्ण भूमि का विभिन्न कार्यों के लिए किया जाने वाला उपयोग भूमि उपयोग कहलाता है। ग्रेट ब्रिटेन में प्रथम भूमि उपयोग सर्वेक्षण 1930 में डडले स्टाम्प (L.D. Stamp) ने किया था जिसमें समस्त भूमि को छः भूमि उपयोग श्रेणियों में विभक्त किया गया था। वहाँ द्वितीय भूमि उपयोग सर्वेक्षण 1960 में आरंभ हुआ जिसमें भूमि को 13 श्रेणियों में विभक्त किया गया। भारत में ग्रामीण भूमि उपयोग की विभिन्न श्रेणियां इस प्रकार हैं-

1.वन, 2. बंजर तथा कृषि अयोग्य भूमि, 3. गैर-कृषि उपयोग हेतु प्रयुक्त भूमि, 4. कृषि योग्य बंजर, 5. स्थायी चारागाह एवं पशुचारण, 6. वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि, 7. चालू परती, 8. अन्य परती, 9. शुद्ध बोया गया क्षेत्र, और 10. एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र। नगरीय भूमि उपयोग इससे भिन्न होता है।

भूमि उपयोग (Land use in Hindi)

भूमि उपयोग

Word Explanation


A term that relates to both the physical characteristics of the land surface and the associated human activities thereon. Type of land use can affect the amount and character of runoff and erosion.

अन्य स्रोतों से

 



 

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )

हिन्दी में -