भूमिगत सरिता (Underground stream)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:17
भूमि के नीचे किसी कंदरा या सुरंग से होकर प्रवाहित होने वाली सरिता। इस प्रकार की सरिता प्रायः चूनापत्थर (कार्स्ट) प्रदेश में मिलती है जहाँ धरातली सरिता किसी विलयन छिद्र में प्रवेश करती है और भूसतह पर अदृश्य हो जाती है किंतु भूमिगत कंदराओं से होकर भूमि के नीचे प्रवाहित होती है। यह चूनापत्थर प्रदेश के छोर पर अथवा कंदरा के छत के ध्वस्त हो जाने पर पुनः ऊपर धरातल पर प्रकट होती है।

अन्य स्रोतों से

Underground stream in Hindi (भूमिगत सरिता)


एक अंतर्भौम सरिता, जो उन क्षेत्रों में पायी जाती है, जहां शैलों में दरारें और विदर पाए जाते हैं, जैसे चूनापत्थर प्रदेश में। इन दरारों और विदरों में होकर जल नीचे पहुँच जाता है और भूमिगत प्रणालों में बहने लगता है। चूना पत्थर प्रदेश में कभी-कभी ये भूमिगत सरिताएँ यूवालाओं की तली पर भी दृष्टिगोचर हो जाती है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -