बिहारः एक गांव जहां अब बाढ़ नहीं आती

Submitted by Editorial Team on Mon, 08/24/2020 - 14:15

बिहार का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों बाद से प्रभावित है, हर साल बिहार में बाढ़ आती है जिसकी वजह से काफी नुकसान होता है । लेकिन इस सबके बीच बिहार में एक ऐसा गांव भी है जो अब बाढ़ मुक्त हो चुका है ।

हरपुर बोचाह समस्तीपुर ब्लाक का एक छोटा सा गांव। इस गांव में मुखिया के किए गए प्रयासों की वजह से आज ये गांव बाढ़ मुक्त हो चुका है। ऐसा क्या किया इस गांव ने कि सब ओर तबाही के मंजर के बावजूद भी इस गांव में खुशहाली है ना बाढ़ से बेघर होने का खौफ है ना ही गर्मियों में सूखे का। इतना ही नहीं इस गांव ने दूसरे गांवों के लिये आदर्श स्थापितत कि.ा है और उन्हें भी इस राह पर चलने की प्रेरणा दी है। यदि सभी राज्य इनसे प्रेरणा लेकर कुछ छोटे छोटे काम कर ले तो शायद बाढ़ और सुखाड़ दोनो ही समस्याओं से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है।

आईये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में