बिहार इन दिनों कोरोना के साथ ही साथ बाढ़ से भी जूझ रहा है। लगभग पूरा बिहार आज पानी-पानी हो रहा है। बाढ़ में फँसे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अपने इस वीडिओ में शिवेंद्र नेगी ने बताने की कोशिश की है कि आखिर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग किस तरह से अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। बिहार के कुछ इलाकों से ऐसी भी तस्वीरें आईं हैं जहां नाव में ही गर्भवती महिला ने परिवार के सदस्यों की मदद से बच्चे को नाव पर ही जन्म दे दिया।
पानी के आगोश में लोग, घर, सामान, मवेशी सब तैर रहे हैं, जिंदगी बस तैरती नजर आ रही हैं, लोग आस लगाए हैं कि कोई तो मदद के लिये आए।
कहने को बहुत कहानियां हैं, अनेकों समस्याएं हैं जिनका सामना इस वक़्त बिहार के बाढ़ पीड़ित इलाकों के लोग कर रहे हैं।
आईये देखते हैं शिंवेंद्र नेगी की ये खास पेशकश-
बिहार बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट-
रिपोर्ट - उमेश कुमार राय
स्क्रिप्ट- ध्रुव मिश्रा
संपादन -शिवेंद्र कुमार नेगी