खारा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Submitted by Shivendra on Wed, 12/07/2022 - 11:44

जनपद प्रयागराज जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर मांडा ब्लॉक, ये वही ब्लॉक है जहाँ से पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ताल्लुख रखते थे।  ब्लॉक मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हंडिया ग्राम सभा है जहां 500 मीटर की दूरी पर बहती है करुणावती नदी।  आपको बता दे की 2000 की आबादी वाले इस गाँव में ब्राह्मण बस्ती के करीब 30 से अधिक परिवार खारा पानी पीने को मजबूर है बस्ती वाले बताते है की ये खारा पानी हमारे पूर्वजो के दौर से ही ऐसा ही है फिर चाहे वो हैंडपंप का पानी भी क्यों न हो ग्रामीण ज़्यादातर एक किलोमीटर की दूरी पर अपने पडोसी गाँव से पीने का पानी लाते है क्योंकि ये पानी जो इस ब्राह्मण बस्ती में आता है सिर्फ बर्तन और कपड़े धोने और नहाने के काम आता है ग्रामीण बताते है की इस समस्या को कई बार ग्राम प्रधान के सामने रखा जाता है लेकिन हर बार इस समस्या को नजरअंदाज किया जाता है ग्रामीणों की इस समस्या पर न तो जनप्रतिनधि ध्यान दे रहे है और न ही शासन के लोग और ये हालत इस मांडा ब्लॉक के इस गाँव की तब से है जब से यहाँ से देश के एक प्रधानमंत्री रह चुके है आज के नए भारत में जहाँ जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है और निर्मल योजना के तहत लोगो को शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है वही इस दौर में ये गाँव आज भी पीने के पानी के लिए तरस रहा है ग्रामीण बताते है की जल जीवन मिशन के तहत टंकी और पाइपलाइन का निर्माण तो हो चूका है लेकिन पानी अभी भी नहीं पंहुचा ग्रामीणों को आखरी उम्मीद अब भारत सरकार की हर घर जल हर घर नल योजना से है कि किसी तरह ये योजना सफल हो और उनके गाँव में बरसो से पीने के पानी की समस्या ख़त्म हो।