गंगा में प्रदूषण फैलाना महंगा पड़ेगा। गंगा स्वच्छता में लापरवाही बरतने वाली कंपनियों और उनके अफसरों के खिलाफ सरकार बड़ी करवाई की तैयारी में है। गंगा में प्रदूषण का खेल करने वाली कंपनियों और उनके अफसरों के खिलाफ नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा। प्रयागराज में विभागीय कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे जल निगम एमडी डॉ बलकार सिंह ने कहा की हर हाल में फाफामऊ एसटीपी को 20 दिसंबर से पहले शुरू करना है ,एमडी बालकार सिंह ने कहा की गंगा की तरफ आने वाले दर्जन भर नालों को 15 दिन के भीतर टैप किया जाय डॉ बलकार सिंह ने कहा कि गंगा में एक भी नाला गिरा तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी। उनके खिलाफ एफआईआर भी होगी और जुमार्ने की वसूली भी होगी आने वाले कुम्भ मेले 2025 के दृष्टिगत नमामि गंगे के इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से न सिर्फ सरकार पूरा करना चाहती है बल्कि कुम्भ के दौरान गंगा साफ़ और स्वच्छ हो इसके लिए भी युद्ध स्तर पर ये कार्य किये जा रहे है