Calm in Hindi (शांत वायु, प्रशांत मंडल)

Submitted by Hindi on Fri, 04/30/2010 - 10:30

शाँत

अन्य स्रोतों से
बोफोर्ट पवनमापी पर पवन का शून्य बल। इस पवन का वेग एक नॉट से भी कम होता है। शांत वायु किसी भी अक्षांश में किसी भी समय विशेषतः प्रतिचक्रवाती दशाओं के अंतर्गत पाई जाती है। प्रशांत-मंडल के प्रमुख क्षेत्र डोलड्रमों (आई.टी.सी.जोन) में भूमध्य रेखा के 5 उत्तरी और 5 दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पाये जाते हैं।