Playa in Hindi (प्लाया)

Submitted by Hindi on Fri, 04/16/2010 - 15:20

प्लायाः
किसी अनप्रवाहित मरुस्थल बेसि का समसतही अधस्तल जो कभी-कभी उथली झील बन जाता है और जिसमें वाष्पण के पश्चात् लवण- निक्षेप या जिप्सम शेष रह जाता है।

अन्य स्रोतों से
शुष्क क्षेत्रों में अंतःस्थलीय अपवाह का एक बेसिन जिसमें उथली और घटने-बढ़ने वाली झील होती है। यह झील सामान्यतः लवणी और ऐल्क्ली भू-पर्पटी अथवा पंक से घिरी होती है।