Meteorite in Hindi (उल्कापिंड)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 15:22

उल्कापिंडः
अंतरिक्ष से गिरकर भू-पृष्ठ के ऊपर प्राकृतिक रूप से मिलने वाले आश्मिक या धात्विक पिंड।

अन्य स्रोतों से
आंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरने वाली लोह-निकिल एवं सिलिका युक्त संहति, जो इतनी बड़ी होती है कि वायुमंडलीय घर्षण से खंडित नहीं हो पाती, बल्कि भूपृष्ठ पर वैसे ही गिर जाती है।