छात्रों को विज्ञान से जोड़ने के लिये सीएसआईआर की नई पहल

Submitted by Hindi on Thu, 07/06/2017 - 16:58
Source
इंडिया साइंस वायर, 6 जुलाई, 2017

नई दिल्ली, 6 जुलाई (इंडिया साइंस वायर) : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने स्‍कूली छात्रों को विज्ञान और वैज्ञानिकों के करीब लाने के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के साथ मिलकर ‘जिज्ञासा’ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है।

इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों एवं उनके अध्‍यापकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और उनमें जिज्ञासु प्रवृत्ति को प्रोत्‍साहित करना है। इस कार्यक्रम की मदद से देश भर के 1,151 केंद्रीय विद्यालयों के 1,00,000 छात्र और लगभग 1000 शिक्षकों को सीएसआईआर की 38 प्रयोगशालाओं से प्रतिवर्ष सीधे जोड़ा जा सकेगा।

उम्‍मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्‍ट्रीय प्रयोगशालाओं से सीधा जुड़ाव होने से कक्षा में छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकेगा।

‘जिज्ञासा’ को खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि छात्र एवं उनके शिक्षकों का परिचय सैद्धान्तिक अवधारणाओं से जीवन्त रूप से कराया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर की प्रयोगशालाओं में जाकर उन्‍हें विज्ञान की छोटी-छोटी परियोजनाओं में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

पिछले कई दशक से सीएसआईआर तकनीक एवं अन्‍वेषण के क्षेत्र में महत्त्‍वपूर्ण कार्य कर रहा है। अपनी प्‍लैटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर सीएसआईआर ने अपनी वैज्ञानिक एवं सामाजिक जिम्‍मेदारी को बढ़ावा देने के लिये यह कार्यक्रम शुरू किया है।

CSIR labs to connect with school kids


By Sunderarajan Padmanabhan

India Science Wire, July 6, 2017

New Delhi, July 6 (India Science Wire): The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) has joined hands with Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) to implement a student-scientist connect programme that will extend classroom learning with a well planned research laboratory-based learning.

Called ``JIGYASA”, the programme would seek to inculcate a culture of inquisitiveness on the one hand and scientific temper on the other amongst both students and their teachers. It would connect 1,151 Kendriya Vidyalaya schools across the country with the network of 38 laboratories under CSIR, targeting 100,000 students and nearly 1000 teachers annually.

The programme has been designed to enable students and teachers to practically live theoretical concepts taught in science by visiting real life laboratories and participating in mini-science projects.

The engagements would include arranging for student residential programmes, holding of laboratory specific activities and onsite experiments, visits of scientists to schools, setting up of science and mathematics clubs, and conduct of popular lectures and demonstration programmes. In addition, it would provide for student apprenticeship programmes, workshops for teachers and holding of science exhibitions.

‘JIGYASA’ is one of the major initiatives taken up by CSIR at the national level as part of its platinum Jubilee celebration this year. (India Science Wire)

Twitter handle: @ndpsr


TAGS

scientific temper, CSIR, Kendriya Vidyalaya Sangathan,