ईमेल
secy-cwc@nic.in
फोन न.
+91-11-26187232
डाक पता/ Postal Address
Secretary Central Water Commission 313(S), Sewa Bhavan, RK Puram New Delhi 110 606 (India)
केन्द्रीय जल आयोग जल संसाधन के क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख तकनीकी संगठन है और वर्तमान में जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के सम्बद्ध कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा है। आयोग को संबंधित राज्य सरकारों के परामर्श से बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, नौ-गमन, पेयजल आपूर्ति और जल विद्युत विकास के प्रयोजन हेतु समूचे देश में जल संसाधनों के नियंत्रण, संरक्षण और उपयोग संबंधी योजनाओं को शुरू करने, समन्वय करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य सौंपा गया है। आयोग आवश्यकतानुसार किसी ऐसी योजनाओं का अन्वेषण, निमार्ण और निष्पादन का कार्य भी करता है