ग्रीनपीस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो धरती व पर्यावरण के समक्ष सबसे गंभीर खतरों से अहिंसक तरीकों से निपटने में विश्वास करता है। ग्रीनपीस यूरोप, अमेरिका, एशिया व प्रशांत महासागर के 40 देशें तक फैली एक गैरव्यापारिक असरकारी संस्था है।
इससे विश्वभर के 2.8 मिलियन लोग जुड़े हुए हैं। अपनी आजादी को कायम रखने हेतु यह संस्था किसी भी सरकारी संस्थान से किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं लेती बल्कि निजी समर्थकों के सहयोग पर निर्भर करती है।
ग्रीनपीस 1971 से पर्यावरण के विनाश के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी वर्ष एक छोटी की नौका में सवार होकर कुछ जनसेवक व पत्रकार उत्तरी अलास्का के छोटे से इलाके (एमचिटका) में गए जहां अमेरिका सरकार भूमिगत परमाणु परीक्षण कर रही थी। ऐसी घटनाओं की चश्मदीद गवाह बनने की दिलेराना परम्परा आज भी जारी है व समुद्री जहाज अभियान का अहम हिस्सा हैं।
ग्रीनपीस इंडिया सोसायटी
60, वालिंगटन स्ट्रीट, रिचमंड टाऊन,
बेंगलूर 560025 कर्नाटक
दूरभाष: 098041154861
www.greenpeaceindia.org
फोन न.
x
डाक पता/ Postal Address
ग्रीनपीस इंडिया सोसायटी, 60, वालिंगटन स्ट्रीट, रिचमंड टाऊन, बेंगलूर -560025, कर्नाटक