http://www.peoplesscienceinstitute.com

Submitted by bipincc on Mon, 01/11/2010 - 23:20
संपर्क व्यक्ति
डा. रवि चोपड़ा, अनिल गौतम
ईमेल
psiddoon@gmail.com
फोन न.
+91- 0135 - 2773849, 2763649
डाक पता/ Postal Address
252, वसंत विहार फेज-1 देहरादून - 248006, उत्तराखंड (भारत)


 

पिपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत एक पंजीकृत संस्था है। सन 1988 से कार्यरत यह संस्था मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पर्यावरणीय गुणवत्ता मॉनिटरिंग, विभीषिका निवारण व कार्रवाई, अविष्कारिक परियोजनाओं एवं नदी संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। इनकी गतिविधि का क्षेत्र पूरे भारत में है, लेकिन खासकर हिमालयी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा उड़ीसा के कुछ इलाकों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। क्रियाकलाप हेतु मुख्यालय देहरादून में स्थित है। इनकी विशेषज्ञता वाली हरेक इकाई विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करती है, शोध करती है एवं अन्य स्वैच्छिक संगठनों को प्रशिक्षण एवं प्रोफेसनल सहयोग प्रदान करती है। संगठन के पास सामाजिक रूप से जागरूक इंजिनियरों, वैज्ञनिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की कुशल टीम है। संगठन का घोषित मिशन है ‘‘गरीबों को सशक्त बनाकर एवं उपलब्ध मानवीय व प्राकृतिक संसाधनों का उत्पादक, टिकाऊ एवं न्यायपूर्ण उपयोग करते हुए गरीबी निवारण करना।’’ यह उन संगठनों व समुदायों को तकनीकी और प्रबंधकीय सहयोग प्रदान करती है जो कि विकास कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हैं एवं सार्वजनिक हित के लिए शोध करते हैं।

 

संगठन के कार्यकारी बोर्ड में डा. जी. डी अग्रवाल, डा. एस. के. चावला, डा. बी. के. जोशी, डा. अभय भूषण, सुश्री मधु सरीन, डा. लीला विसारिया, एवं डा. रवि चोपड़ा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सदस्य संगठन के सक्रिय कार्यक्रमों को सहयोग करते हैं। संगठन ने पानी, नदी एवं प्राकृतिक संसाधनों से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं नियमावलियां प्रकाशित की है। प्रकाशनों की पूरी सूची एवं विभिन्न गतिविधियों के लिए संगठन का वेबसाइट देखें।

 

Tags: PSI, Dehradun, Natural Resource Management, Environmental Quality Monitoring, Disaster Mitigation and Response, Innovative Projects, River Conservation, Ravi Chopra,