दिल्ली में गरीबों को सबसे मंहगा पानी

Submitted by Hindi on Mon, 06/25/2012 - 15:41
Source
एनडीटीवी, 30 मई 2012

दिल्ली सरकार ने राजधानी की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों व गरीबों के मुंह पर एक तगडा तमाचा मारा है। सरकार ने टैंकरों से मिलनेवाले पानी की दरों में भारी इजाफा करने का निर्णय लिया है। दिल्ली जलबोर्ड की बैठक में यह तय हुआ है कि दिल्ली में रहने वाले गरीबों व अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को अब सरकार की ओर से मुफ्त पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके बदले में उन्हें करीब चार सौ रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से भुगतान करना होगा। वहीं शादी-समारोहों में अब लोगों को एक हजार रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी खरीदना होगा। इसी तरह यदि कोई उपभोक्ता सिर्फ जल बोर्ड के फिलिंग स्टेशनों से पानी भरता है, तो गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को वही चार सौ रुपए और शादी-समारोहों के लिए सात सौ रुपए अदा करने होंगे। देश की राजधानी में अभी भी कई इलाके हैं जहां पानी की कमी है और गरीबों से पटे इन इलाकों में सबसे मंहगा पानी का रेट है।