दून की हवा में जहर

Submitted by editorial on Thu, 11/15/2018 - 11:23
Source
हिन्दुस्तान, 11 नवम्बर, 2018


देहरादून में पटाखों से प्रदूषण (फोटो साभार: हिन्दुस्तान टाइम्स)देहरादून में पटाखों से प्रदूषण (फोटो साभार: हिन्दुस्तान टाइम्स) देहरादून: दिवाली के दो दिन बाद भी पटाखे फोड़ने का दुष्प्रभाव दून की आबोहवा पर जारी रहा। थिंक टैंक गति फाउंडेशन की टीम की ओर से देहरादून शहर में कई जगहों पर विशेष मोबाइल मशीन से वायु प्रदूषण मापने पर सामान्य दिनों की तुलना में दो से ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण पाया गया। जबकि दिवाली की रात प्रदूषण 10 से 15 गुना बढ़ गया था इस टीम के मुताबिक सर्दी के दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का सिलसिला बढ़ सकता है।

गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल और सह संस्थापक आशुतोष कंडवाल के मुताबिक, उनकी टीम ने दीवाली के दो दिन पहले पाँच नवम्बर को कई इलाकों में विशेष मोबाइल मशीन से पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर मापा।

दिवाली के दो दिन बाद तक यह प्रदूषण मापा गया। उन्होंने बताया कि दीवाली से पहले वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से डेढ़ गुना से ढाई गुना ज्यादा था। दीवाली पर सामान्य से 10 स 15 गुना ज्यादा दर्ज किया गया। दीवाली के बाद प्रदूषण कम हुआ, लेकिन अभी भी सामान्य से दो से ढाई गुना तक ज्यादा है।

 

पार्टीकुलेट मैटर (पीएम 2.5)

पार्टीकुलेट मैटर (पीएम 10)

40 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर (एनुअल स्टैंडर्ड)

60 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर (एनुअल स्टैंडर्ड)

60 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर (डेली स्टैंडर्ड)

100 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर (डेली स्टैंडर्ड)

 

कूड़ा नहीं जलाने की अपील

गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में कूड़ा जलाने से भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने सरकारी महकमों से भी कूड़ा न जलाने और ऐसा करने वालों पर नजर रखने की अपील की।

सर्दी के दिनों में बढ़ सकता है वायु प्रदूषण

गति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि दीवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आना थोड़ा सन्तोषजनक है। लेकिन, सर्दी के दिनों में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने लगती है।

शहर में लगातार कूड़ा जलाए जाने के कारण यह स्थिति ठंड के दिनों में ज्यादा गम्भीर हो जाती है। शादियों के सीजन और नये साल पर शहर में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी होती है। वह भी वायु प्रदूषण को काफी बढ़ाएगी।

 

दून में दीवाली से पहले और दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर

स्थान

5 नवम्बर

6 नवम्बर

7 नवम्बर

8 नवम्बर

9 नवम्बर

 

पीएम 2.5

पीएम 10

पीएम 2.5

पीएम

10

पीएम 2.5

पीएम 10

पीएम

2.5

पीएम

10

पीएम

2.5

पीएम

10  

पटेल नगर

85

113

181

231

859

1330

163

199

237

319

झंड़ा चौक

77

98

141

170

759

1131

161

187

144

183

खुड़बुड़ा

68

84

102

134

695

913

118

152

146

187

गाँधी ग्राम

190

232

76

92

797

1235

111

136

116

140

गोविंद गढ़

82

104

99

125

759

1066

98

124

80

89

बल्लीवाला

550

724

97

124

-

-

-

-

-

-

घंटाघर

-

-

-

-

342

431

-

-

-

-

कमलापैलेस चौक

-

-

-

-

-

-

128

156

180

241

स्रोतः गति फाउंडेशन, एनपीसीबी