Debris cone in Hindi (मलबा शंकु)

Submitted by Hindi on Thu, 04/08/2010 - 08:52

मलवा शंकुः
मृदा, बालू, बजरी तथा गोलाश्मों का एक टीलानुमा निक्षेप जो उस स्थल पर निर्मित होता है जहाँ कोई पहाड़ी नदी किसी घाटी से मिलती है। यह जलोढ़ पंखा के सदृश होता है, परन्तु इसके प्रवण ढालों पर कुछ अधिक स्थूल शैल-पदार्थ मिलते हैं।

अन्य स्रोतों से

Debris cone in Hindi (मलबा शंकु)


ज्वालामुखी बहिर्क्षेप और मलबा के संचयन द्वारा बना हुआ एक शंकु।