Breaker water in Hindi ( तरंग रोध)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 15:04

1. भग्रीर्मि 2. खंडित्रः
1. वह विशाल तरंग जो समुद्रतट या तटीय शैल अथवा रीफ से टकराकर खंडित हो जाती है और उसमें प्रचुर मात्रा में झाग उत्पन्न हो जाता है।
2. शैलों को तोड़ने के लिए प्रयुक्त यंत्र।

अन्य स्रोतों से
तरंगों के बल को नष्ट करने के लिए निर्मित एक रोधिका जो उनके विपरीत आरक्षण का कार्य करती है। जैसे- किसी पौत्राश्रय (harbour) के सामने बनाई गई एक रोधिका।

Breaker in Hindi ( भग्नोर्मी)


वह वृहत् महासागर-तरंग, जो प्रचंडता से किसी चट्टानी तट अथवा किसी शैल-भित्ति से टकरा कर खंडित हो जाती है और झाग का रूप धारण कर लेती है।