दिल्ली में 156 जगहों पर जलभराव का खतरा

Submitted by Shivendra on Mon, 06/22/2020 - 16:24

प्रतीकात्मक फोटो - ANI

मानसून में दिल्ली की सड़कों पर 156 जगहों पर जलभराव की संभावना है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जलभराव के मद्देनजर 156 जगहों की एक सूची तैयार कर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और विभिन्न सिविक एजेंसियों को भेजी है। चिह्नित की गई सड़कें वे हैं जहां पिछले वर्ष जलभराव हुआ था या आगे होने की संभावना है।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हर वर्ष मानसून में जलभराव की समस्या रहती है। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किलें आती हैं। इसलिए दिल्ली के अलग-अलग 53 सर्किल में सर्वे किया गया। इसमें पूर्व में जहां जलभराव हुआ था उन्हें मिलाकर 156 ऐसी सड़कें-जगहें चिह्नित की गई हैं जहां इस दफा भी जलभराव की संभावना है।

इन सड़कों की पहचान

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक अरबिंदो मार्ग पर अधचीनी टी प्वाइंट, एमजी रोड पर अंधेरिया मोड़, आश्रम चौक से मूलचंद तक, धौला कुआं से एम्स जाते हुए मोती बाग फ्लाईओवर के कुछ हिस्से पर, मुकरबा चौक से आजादपुर के रास्ते मॉडल टाउन, बेर सराय मार्केट, छत्ता रेल से शांति वन जाते हुए, डीबीजी रोड वाई प्वांइट से शीला सिनेमा, धौला कुआं अंडरपास, महारानी बाग जाते हुए डीएनडी फ्लाईओवर पर गुरुग्राम रोड से परेड रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से, कालका जी डिपो से मां आनंदमयी मार्ग, केला घाट, खजूरी खास से ब्रिजपुरी, लाजवंत चौक से मायापुरी चौक, लोनी रोड से दुर्गापुरी चौक, एमबी रोड पर इग्नू कट और खानपुर से हमदर्द नगर, मथुरा रोड पर बदरपुर बॉर्डर, मूलचंद फ्लाईओवर, लाडो सराय से एमबी रोड, मीरा बाग अंडर पास, मुनिरका से से आउटर रिंग रोड बदरपुर बॉर्डर से मोदी मिल फ्लाईओवर, 100 फुटा टी प्वाइंट अणुव्रत मार्ग, द्वारका मोड, हौज रानी, ओखला लाइट सिग्नल, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग आदि।

क्रेन की व्यवस्था

जहां बारिश और पानी से ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की शिकायतें मिलेंगी, वहां ट्रैफिक मैनुअल ऑपरेट करने की योजना है। मानसून में ट्रैफिक व्यवस्था न चरमराए ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी रेनकोट, छतरी के साथ तैनात रहेंगे। वाहन को निकालने के लिए क्रेन तैनात की जाएंगी।

नालों की सफाई

राजधानी में मानसून के दौरान जलभराव के मद्देनजर नगर निगम ने नालों की सफाई करवाई है। मानसून आने से पहले कई जगह टूटी सड़कों को पीडब्ल्यूडी ने बनवाया दिया है। ट्रैफिक पुलिस जलभराव वाली जगहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती करेगी।

मेट्रो स्टेशन भी शामिल

मेट्रो स्टेशन के पास भी जलभराव की आशंका है। इनमें सरिता विहार, आदर्श नगर, हकीकत नगर, लक्ष्मी नगर, आदि हैं। वहीं बुलवर्ड रोड बस स्टैंड, छावला धांसा बस स्टैंड हैं।


हिमांशु भट्ट (8057170025)