Depression in Hindi (गर्त, अवनमन, अवदाब)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 10:12
गर्त, अवदाब

1. भूपृष्ठ पर कोई भी गर्त, विशेषतः एक ऐसा निम्नस्थ क्षेत्र, जो चारों ओर उच्चभूमि से घिरा हो, और जिससे सतही अपवाह का कोई भी निकास न हो।

2. मध्य और उच्च अक्षांशों में एक निम्नदाब तंत्र पहले जो चक्रवात कहलाता था किंतु अब अवदाब कहलाता है। यह वास्तव में वह क्षेत्र है, जिसमें वायुमंडलीय दाब चारों ओर के क्षेत्र की अपेक्षा निम्न होता है।