वेलांचलीः
तट या तटीय प्रदेश से सम्बन्धित अथवा वहाँ पर स्थित। इस शब्द का प्रयोग विशेष रूप से उच्च और लघु ज्वारों की सीमाओं के बीच नितलस्थ (benthonic) वातावरण के लिए भी किया जाता है।
अन्य स्रोतों से
Littoral in Hindi (वेलांचली)
1. सामान्यतः समुद्र तट से संलग्न।
2. उच्च एवं निम्न ज्वार-चिह्नों के मध्य का क्षेत्र। जैव भूगोल में मान्यता प्राप्त वह क्षेत्र जो समुद्र में लगभग 200 मीटर की गहराई तक पाया जाता है।