ध्वजाभ मेघ (Banner cloud)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 15:38
पर्वत शिखर के पवन विमुख (Iee side) ढाल पर निर्मित एक प्रकार का बादल जो पर्वत से जुड़े हुए झंडे के समान दिखाई पड़ता है। पवन के सम्मुख पर्वतीय अवरोध के कारण पवन ऊपर उठती जाती है और पर्वत शिखर तक पहुँचने पर (तापमान में कमी के कारण) वायु में विद्यमान जलवाष्प का संघनन होने लगता है और बादल का निर्माण होता है जो पर्वत शिखर से जुड़े हुए वायुमंडल में थोड़ी दूरी तक फैल जाता है। पर्वत शिखर को पार करके पवन-विमुख ढाल के सहारे हवा नीचे उतरती है और उसके तापमान में वृद्धि होने लगती है जिससे संघनन के अभाव में बादल नहीं बन पाते हैं। ध्वजाभ मेघ से होकर नवीन पवनों का संचार बना रहता है किंतु पर्वत शिखर से संलग्न मेघ लगभग स्थायी रहता है। केपटाउन के समीप टेबुल पर्वत (table mountain), जिब्राल्टर की शैल पहाड़ी (rock of Gibraltar hill) पर ध्वजाभ मेघ पाये जाते हैं।

झंडे के समान दीर्घ मेघ, जो स्वच्छ आकाश में किसी पहाड़ी अथवा पर्वत के पवनविमुखी पार्श्व (leeside) पर निर्मित होता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -