Ecosystem in Hindi (पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र)

Submitted by admin on Thu, 06/03/2010 - 13:34

पारितंत्र, पारिस्थिति तंत्र

पौधों तथा पशुओं का जैवसमुदाय, जिसका एक विशेष वातावरण से संबंध होता है।

पारिस्थितिक तंत्र (Ecosystem) : यह एक ऐसा क्षेत्र है, जो समतल भूमि, वन, पहाड़, जलाशय, नदी, सागर या महासागर हो सकता है, जहाँ मानव, पौधे, पशु, पक्षी एवं अन्य जीवित प्राणियाँ अपने जीवन जीने के लिये एक दूसरे पर निर्भर है हवा, मिट्टी व पानी के साथ तालमेल रखकर जीते हैं।