एक्सक्रीटा फ्लो डायग्राम बनाने की ट्रेनिंग

Submitted by RuralWater on Sat, 08/20/2016 - 11:36
Source
इण्डिया वाटर पोर्टल (हिन्दी)


दिनांक- 07-08 सितम्बर 2016
स्थान- विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र, नई दिल्ली
भाषा- अंग्रेजी


सेंटर अॉफ साइंस एंड एनवायरमेंट बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से ग्रांट प्राप्त और दूसरे सेक्टरों के लोगों के लिये “एक्स्क्रीटा फ्लो डायग्राम (शिट फ्लो डायग्राम) की तैयारी” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 20 सीटें हैं और प्रतिभागियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। कार्यक्रम की पूरी जानकारी निम्नलिखित वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है -

http://cseindia.org

 

उद्देश्य


शहरों में स्वच्छता के लिये योजना तैयार करने में शिट फ्लो डायग्राम एक महत्त्वपूर्ण साधन बनकर उभर रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एएफडी प्रमोशन इनिशिएटिव द्वारा तैयार किये गए इस साधन से प्रतिभागियों को लैस करना है। ट्रेनरों को इस टूल के इस्तेमाल करने के गुर सिखाए जाएँगे। इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को समर्थ बनाया जाएगा जिससे वे इस टूल का इस्तेमाल कर एसडीएफ और रिपोर्ट तैयार कर शहर की मदद कर सकेंगे।

प्रतिभागी अपने साथ लैपटॉप अवश्य लाएँ।

 

परिणाम


इस प्रशिक्षण के पूरे होने पर ट्रेनर इनमें सक्षम हो जाएँगे -

1. एसएफडी (डायग्राम और रिपोर्ट) और इसके विकास के बारे में पूरी जानकारी।
2. स्तरीय प्रणाली की जरूरत की समझ।
3. मौजूदा टूल के सन्दर्भ, उनकी क्षमता और उनके इस्तेमाल के बारे में समझ।
4. उपलब्ध अवलम्ब को समझना और शहरों के लिये एसएफडी तैयार करने के लिये समर्थ करना।

 

 

 

ठहरने का प्रबन्ध


प्रतिभागियों के रहने और यातायात के खर्च में सीएसई सहयोग करेगा। एक संगठन से दो प्रतिभागी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

 

 

 

पंजीयन


पंजीयन करवाने के लिये 20 अगस्त शाम 4 बजे तक नीचे लिखे गए लोगों को मेल करें।

भितुष लुथरा
सीनियर रिसर्चरbhitush@cseindia.org

वाटर प्रोग्राम
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट, भारत


डॉ. सुरेश रोहिल्ला
प्रोग्राम डायरेक्टर
srohilla@cseindia.org
वाटर प्रोग्राम
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट, भारत