एनडब्ल्यूए का पानी पर्यावरण कोर्स

Submitted by admin on Fri, 07/03/2009 - 20:04
Source
nwa.mah.nic.in
राष्ट्रीय जल अकादमी (नेशनल वाटर एकेडमी, खड़क्वासला, पुणे, भारत), पानी और पर्यावरण के मुद्दे पर गैर सरकारी संगठनों और मीडिया के लोगों के लिए एक तीन दिवसीय "परिचयात्मक कार्यक्रम" आयोजित कर रही है।

तिथि- 28-30 जुलाई, 2009

कार्यक्रम के प्रमुख मुद्दे-
जल विज्ञान की बुनियादी बातें
सतही और भूजल प्रक्रिया
भारत का जल-बजट - उपलब्धता और आवश्यकता
बांधों, बैराज, नहरों, हाइड्रो पावर संरचनाओं,बाढ़ और सूखा जैसी आपदाओं का प्रबंधन; जल गुणवत्ता राष्ट्रीय जल नीति आदि अनेक मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

शुल्क- कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

परिवहन- सुबह और शाम में NWA की बसें प्रतिभागियों को निश्चित स्थान तक लाने और ले जाने की सुविधा मुहैया कराएंगी। बाहर से आने प्रतिभागियों के लिए रहने और खाने की सुविधा 125/- रु. के भुगतान पर उपलब्ध है।

नामांकन के लिए कृपया फार्म भरकर भेजें।

अधिक जानकारी के लिए देखें
http://nwa.mah.nic.in/upcoming_events.html
सम्पर्क व्यक्ति
ए.के. श्रीवास्तव (उपनिदेशक)