Front in Hindi (वाताग्र)

Submitted by admin on Tue, 08/10/2010 - 16:10

सम्मुख/रणाङ्गन

भूपृष्ठ पर शीत एवं कोष्ण वायुराशियों को अलग करने वाली सीमा। यह सीमा सामान्यतः दो ऐसी वायु-संहतियों के संचलन से बनती है, जिनका जन्म दो काफी दूर स्थित उद्गम-प्रदेशों में हुआ है, जैसे उष्ण कटिबंधीय वायु और ध्रुवीय वायु। इस सीमा पर उपर्युक्त दोनों प्रकार की हवाएँ एक दूसरे के संपर्क में आती है।